Photo Credit: Canva

FADA August Data: कारों की बिक्री पर लगा ब्रेक, बाइक ने पकड़ी रफ्तार

FADA ने जारी किए डेटा

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) की ओर से आंकड़े जारी किए गए. जिसमें अगस्त 2024 में कारों की रिटेल बिक्री सालाना 4.53% गिरकर 3.1 लाख यूनिट्स पर आ गई है.

Photo Credit: Canva

बिक्री में 3.46% की गिरावट

कारों की बिक्री में पिछली तिमाही के मुकाबले बिक्री में 3.46% की गिरावट आई है. ये डेटा सरकार की VAHAN वेबसाइट से लिया गया है.

Photo Credit: Canva

मोटरसाइकिल की बिक्री बढ़ी

बारिश से मोटरसाइकिल और स्कूटरों की बिक्री पर भी असर नहीं पड़ा है. जहां टू-व्हीलर की रिटेल सेल्स सालाना 6.3% बढ़कर 13.4 लाख यूनिट्स पर पहुंच गई है. 

Photo Credit: Canva

कमर्शियल व्हीकल्स में भारी गिरावट

कमर्शियल व्हीकल्स में भारी गिरावट आई. मौसम और कमजोर डिमांड की वजह से इसमें महीने-दर-महीने 8.5% और सालाना 6.05% की गिरावट देखने को मिली.

Photo Credit: Canva

इंवेंट्री की दिक्कतें बढ़ीं

रिटेल सेल्स में गिरावट ने डीलरशिप्स में इंवेंट्री की दिक्कतों को और बढ़ा दिया है. कार कंपनियों का दावा है कि वो डिमांड के मुताबिक ही प्रोडक्शन कर रही हैं. 

Photo Credit: Canva

Go To Homepage