Photo Credit: Canva

FADA ने जारी की रिपोर्ट, अप्रैल 2024 में वाहनों की बिक्री में कितनी हुई बढ़ोतरी?

FADA की रिपोर्ट जारी

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) की ओर से रिपोर्ट जारी की गई है. अप्रैल 2024 में ईयर ऑन ईयर बेसिस और मंथली बेसिस पर भी व्हीकल सेल्स में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

Photo Credit: Canva

कितनी हुई बिक्री?

FADA की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में अप्रैल 2024 के दौरान कुल 22,06,070 यूनिट्स वाहनों की बिक्री हुई है. जिसमें दो पहिया, तीन पहिया, निजी वाहन, कमर्शियल वाहनों के साथ ही ट्रैक्‍टर भी शामिल हैं.

दो पहिया वाहनों की बिक्री?

रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में 16,43,510 यूनिट्स दो पहिया वाहनों की बिक्री हुई है. वहीं निजी वाहनों की बिक्री 3,35,123 यूनिट्स हुई है.

Photo Credit: Canva

थ्री व्हीलर सेगमेंट

अप्रैल 2024 के दौरान थ्री व्हीलर सेगमेंट में कुल 80,105 यूनिट्स वाहनों की बिक्री हुई है. कमर्शियल वाहनों की 90,707 यूनिट्स बिक्री हुई. ट्रैक्‍टर सेगमेंट में 56,625 यूनिट्स की बिक्री हुई है.

Photo Credit: Canva

कहां से लिया गया है डेटा?

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन ने बताया कि देश भर के 1,503 RTO में से 1,360 RTO से रिटेल व्हीकल सेल्स का डेटा लिया गया है.

Photo Credit: Envato

Go To Homepage