Photo Credit: Company Website

HDFC Bank: MSCI EM इंडेक्स में वेटेज बढ़ने की उम्मीद, शेयर भागा

MSCI में निवेश

HDFC बैंक में FIIs की शेयर होल्डिंग गिरकर 54.83% पर आ गई है, जबकि इसकी पिछली तिमाही में शेयरहोल्डिंग 55.54% रही थी. ये इस बात की ओर इशारा करता है कि MSCI में निवेश तेजी से बढ़ा है.

Photo Credit: Company Website

वेटेज में उछाल आने की संभावना

रिसर्च फर्म नुवामा के मुताबिक FIIs शेयरहोल्डिंग में गिरावट से MSCI EM इंडेक्स में HDFC बैंक के वेटेज में एक बड़ा उछाल आने की संभावना है.

Photo Credit: Company Website

विदेशी निवेशकों के लिए हेडरूम 15%

HDFC और HDFC बैंक के विलय के समय, MSCI ने विलय वाली यूनिट का लिए कम वेटेज दिया था, ऐसा इसलिए था क्योंकि विदेशी निवेशकों के लिए हेडरूम 15% के करीब था.

Photo Credit: Company Website

HDFC बैंक का वेटेज 3.95%

मौजूदा वक्त में HDFC बैंक का वेटेज 3.95% है, लेकिन शेयरहोल्डिंग में गिरावट के साथ, ये 7.2% और 7.5% के बीच बढ़ सकता है.

Photo Credit: Company Website

इनफ्लो में तेजी आने की उम्मीद

नुवामा ने एक नोट में कहा, एडजस्टमेंट की वजह से इनफ्लो में तेजी आने की उम्मीद है और ये 3.2 बिलियन से 4 बिलियन डॉलर के बीच रहने का अनुमान है.

Photo Credit: Company Website

Go To Homepage