Photo Credit: Unsplash

75 रुपये का सिक्का जारी करेगी सरकार, बहुत खास है वजह

75 रुपये का सिक्का जारी होगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर 75 रुपये का सिक्का जारी होगा.

Photo Credit: Twitter

कैसा होगा सिक्का

वित्त मंत्रालय के मुताबिक, इस सिक्के का वजन 35 ग्राम होगा. सिक्का बनाने में 50% चांदी, 40% कॉपर और बाकी 10% में 5-5% निकल और जिंक का इस्तेमाल किया गया है.

Photo Credit: Canva

खास होगा सिक्का

वित्त मंत्रालय के मुताबिक ये खास सिक्का भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने से भी जुड़ा होगा. इस सिक्के पर एक तरफ अशोक स्तंभ का सिंह शीर्ष (Lion Capital) होगा. इसके नीचे 'सत्यमेव जयते' अंकित होगा.

Photo Credit: Twitter

नए संसद भवन की तस्वीर

सिक्के के बायीं ओर देवनागरी लिपि में 'भारत' और दायीं ओर अंग्रेजी में 'India' लिखा होगा. इस सिक्के पर Lion Capital के नीचे रुपये का चिह्न और 75 अंकित होगा. इस साथ ही सिक्के के दूसरे हिस्से पर नए संसद भवन की तस्वीर भी होगी.

Photo Credit: Twitter

Go To Homepage