Photo Credit: Canva

2000 के नोट बदलने के पहले दिन क्या-क्या हुआ, लास्ट डेट के बाद क्या?

नोटों को बदलने का काम शुरू

2000 रुपये के नोटों को बदलने का काम शुरू हो गया है. इन नोटों को आप या तो अपने अकाउंट में जमा करा सकते हैं या​ फिर एक्सचेंज करा सकते हैं.

Photo Credit: BQPrime/VijaySartape

पहले दिन भीड़ नहीं मिली

पहले दिन बैंकों में एक्सचेंज और डिपॉजिट को लेकर जिस भीड़ की संभावना जताई जा रही थी, वो फिलहाल देखने को नहीं मिली.

Photo Credit: BQPrime/VijaySartape

'क्लीन नोट पॉलिसी' के तहत लिया गया फैसला

RBI ने 19 मई को 2000 रुपये के नोटों को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी. इसे 'क्लीन नोट पॉलिसी' के तहत लिया फैसला ​बताया गया था.

Photo Credit: BQPrime/VijaySartape

कई बैंको में अलग से काउंटर बनाये गए हैं

आपको नोट बदलने से पहले फार्म भरकर जमा करना होगा. ये फॉर्म बैंक में ही मिल जाएगा. आसानी से नोट बदले जाएं और ग्राहकों को असुविधा न हो, इसके लिए कई बैंको में अलग से काउंटर बनाये गए हैं. एक व्यक्ति एक बार में 20,000 रुपये तक एक्सचेंज कर सकता है.

Photo Credit: BQPrime

RBI के ऑफिस में बदल सकेंगे नोट

30 सितंबर के बाद लोग 2000 रुपये के नोटों को बैंक में नहीं बदल सकेंगे. हालांकि, RBI के ऑफिस में नोट बदले जा सकेंगे.

Photo Credit: BQPrime/VijaySartape

Go To Homepage