Photo Credit: Canva/ITD

ITR फाइल करते समय न भूलें ये 5 इनकम सोर्स बताना, वरना आ सकता है नोटिस

5 इनकम सोर्स

ITR फाइल कर रहे हैं, तो 5 ऐसे इनकम सोर्सेस हैं जिन्हें नजरअंदाज करने पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से नोटिस भी आ सकता है.

Photo Credit: Canva

1. माइनर (छोटे बच्चे) के नाम से हुई इनकम

इनमें पहली है, माइनर के नाम से हुई इनकम. यानी बच्चे के नाम पर कोई बैंक डिपॉजिट किया, तो इस डिपॉजिट के इंटरेस्ट को भी अपनी इनकम में जोड़ना होगा.

Photo Credit: Canva

2. टैक्स फ्री इनकम

टैक्स फ्री इनकम, जैसे टैक्स फ्री बॉन्ड्स से हुई आय या PPF पर मिला इंटरेस्ट. भले ही ये आय टैक्स फ्री हो लेकिन रिटर्न में इसे मेंशन करना जरूरी है.

Photo Credit: Canva

3. बैंक सेविंग इंटरेस्ट

बैंक के सेविंग्स अकाउंट (बचत खाते) पर भले ही इंटरेस्ट काफी कम मिलता हो, लेकिन इसे ITR फाइल करते समय नजरअंदाज न करें.

Photo Credit: Canva

4. फॉरेन फंड, इक्विटी या प्रॉपर्टी इन्वेस्टमेंट

अगर किसी फॉरेन फंड, इक्विटी या प्रॉपर्टी में इन्वेस्टमेंट है, तो उससे होने वाली अर्निंग्स को ITR में दिखाना जरूरी है.

Photo Credit: Canva

5. अक्र्यूड इंटरेस्ट इनकम

आखिर में अक्र्यूड इंटरेस्ट यानी ऐसी इनकम जो आपने कमाई है लेकिन अभी मिली नहीं है, जैसे किसी डिपॉजिट पर जुड़ने वाला इंटरेस्ट जो सिर्फ मैच्योरिटी पर ही मिलेगा.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage