Photo Credit: NDTV Profit
एप्पल के लेटेस्ट और प्रीमियम स्मार्टफोन्स iPhone 16 प्रो और iPhone 16 प्रो मैक्स अब फ्लिपकार्ट पर भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं.
Photo Credit: NDTV Profit
iPhone 16 Pro 128 GB मॉडल, जिसकी कीमत लॉन्च के समय 1,19,000 रुपये थी. अब 8% की छूट के साथ 1,09,000 रुपये में उपलब्ध है. 256 GB और 512 GB वैरिएंट की कीमत में 5% और 4% की गिरावट देखी गई है.
Photo Credit: NDTV Profit
यूजर्स फ्लिपकार्ट डील में सभी चार रंगों, ब्लैक टाइटेनियम, डेजर्ट टाइटेनियम, नैचुरल टाइटेनियम और व्हाइट टाइटेनियम में से कोई भी विकल्प चुन सकते हैं.
Photo Credit: Apple.com
iPhone 16 Pro Max का 256GB मॉडल जो पहले 1,44,900 रुपये में आता था, अब 1,32,900 रुपये में मिल रहा है.
Photo Credit: Apple.in
फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 4,000 रुपये तक का 5% कैशबैक मिल रहा है. एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड नॉन EMI ट्रांजैक्शन पर 2,000 रुपये की छूट है. सभी बैंकों के क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन पर 3,000 रुपये की छूट.
Photo Credit: www.apple.com