Photo Credit: X/Gautam Adani
2024 की फोर्ब्स लिस्ट के मुताबिक, भारत के 100 सबसे अमीर लोगों की कुल दौलत पहली बार एक ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े को पार कर गई है. ये पिछले साल के $799 बिलियन से बढ़कर $1.1 ट्रिलियन पर पहुंच गई है.
अदाणी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अदाणी की नेट वर्थ में बड़ा इजाफा देखने को मिला है. उनकी दौलत $48 बिलियन बढ़कर $116 बिलियन पर पहुंच गई है.
Photo Credit: Canva/adani group website
गौतम अदाणी की नेट वर्थ में पिछले साल के मुकाबले 70.5% का इजाफा देखने को मिला है. ये उन्हें फोर्ब्स इंडिया रिच लिस्ट में दौलत के मामले में टॉप गेनर्स में से एक बनाता है.
Photo Credit: Gautam Adani/twitter handle
फोर्ब्स 2024 के 100 सबसे अमीर भारतीयों की लिस्ट में मुकेश अंबानी टॉप पर हैं.
Photo Credit: Company Website
फोर्ब्स के मुताबिक, मुकेश अंबानी डॉलर के हिसाब से दूसरे सबसे ज्यादा फायदे में रहने वाले शख्स रहे. उनकी संपत्ति पिछले एक साल में 27.5 बिलियन डॉलर बढ़कर 119.5 बिलियन डॉलर हो गई है.
Photo Credit: Reuters