G20 में आने वाले नेताओं के स्केच देखें, पुलिसकर्मी के हुनर का जलवा

G20 में आने वाले नेताओं के बनाए स्केच

G20 शिखर सम्मलेन की मेजबानी के लिए राजधानी दिल्ली पूरी तैयार है. दिल्ली पुलिस के परसेप्शन मैनेजमेंट में तैनात एक ACP ने G20 में आने वाले करीब 30 राष्ट्र प्रमुखों और आमंत्रित मेहमानों के स्केच बनाए हैं.

स्केच का कमाल

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक G20 समिट के लिए भारत आएंगे.

स्केच का कमाल

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी G20 समिट में भाग लेंगे.

स्केच का कमाल

ऊपर- सऊदी अरब के सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सउद

नीचे- तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन

स्केच का कमाल

ऊपर- दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा

नीचे- रिपब्लिक ऑफ कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल

स्केच का कमाल

ऊपर- मैक्सिको के राष्ट्रपति एन्ड्रेस मैनुअल लोपेज

नीचे- जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा

स्केच का कमाल

ऊपर- इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो

नीचे- इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी

स्केच का कमाल

ऊपर- जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज

नीचे- फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों

स्केच का कमाल

ऊपर- ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डि सिल्वा

नीचे- ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज

Go To Homepage