Photo Credit: Reuters
राजधानी दिल्ली में G20 समिट (G20 Summit Delhi) के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मेहमानों के लिए होटल से लेकर खाने के मेन्यू तक हर चीज के पुख्ता प्रबंध हैं.
Photo Credit: Taj/NDTV
ITC Maurya में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन रुकने की व्यवस्था है. बाइडेन की PM मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी प्रस्तावित है.
Photo Credit: Reuters
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के तौर पर पहली आधिकारिक भारत यात्रा के दौरान ऋषि सुनक G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. सुनक शांगरी-ला होटल में रुकेंगे.
Photo Credit: Reuters
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज के ठहरने के इंतजाम कनॉट प्लेस स्थित होटल द इंपीरियल में है.
Photo Credit: X/@AlboMP
फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के रुकने के इंतजाम होटल द क्लेरिजेस में किया गया है. जबकि, ताज पैलेस होटल में चीन के डेलीगेशन के रुकने की व्यवस्था है.
Photo Credit: TajHotels