Photo Credit: Reuters

G20: ITC मौर्या,शांगरी ला...यहां रुकेंगे बाइडेन-सुनक जैसे नेता

G20 समिट की तैयारी पूरी

राजधानी दिल्ली में G20 समिट (G20 Summit Delhi) के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मेहमानों के लिए होटल से लेकर खाने के मेन्यू तक हर चीज के पुख्ता प्रबंध हैं.

Photo Credit: Taj/NDTV

ITC Maurya में रुकेंगे बाइडेन

ITC Maurya में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन रुकने की व्यवस्था है. बाइडेन की PM मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी प्रस्तावित है.

Photo Credit: Reuters

शांगरी-ला में ठहरेंगे ऋषि सुनक

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के तौर पर पहली आधिकारिक भारत यात्रा के दौरान ऋषि सुनक G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. सुनक शांगरी-ला होटल में रुकेंगे.

Photo Credit: Reuters

द इंपीरियल में एंथनी अल्बानीज

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज के ठहरने के इंतजाम कनॉट प्लेस स्थित होटल द इंपीरियल में है.

Photo Credit: X/@AlboMP

कहां रुकेंगे मैक्रॉन और चाइनीज डेलिगेशन?

फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के रुकने के इंतजाम होटल द क्लेरिजेस में किया गया है. जबकि, ताज पैलेस होटल में चीन के डेलीगेशन के रुकने की व्यवस्था है.

Photo Credit: TajHotels

Go To Homepage