Photo Credit: Twitter/@amitabhk87

G20 Summit: सज गई घाटी, बैठक के लिए श्रीनगर पहुंचे प्रतिनिधि

G20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक

श्रीनगर में आज से G20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की मीटिंग शुरू हो गई है. G20 इंडियन प्रेसिडेंसी के चीफ को-ऑर्डिनेटर हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि इससे पर्यटन में नई जान फूंकने में मदद मिलेगी. ये मीटिंग 22-24 मई तक होगी.

Photo Credit: Information PR JK/twitter handle

पारंपरिक स्वागत

G20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की तीन दिवसीय बैठक सोमवार से श्रीनगर में शुरू हो गई है. पारंपरिक पोशाक में युवतियों ने मेहमानों का स्वागत किया.

Photo Credit: Information PR JK/twitter handle

कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचे एयरपोर्ट

G20 देशों के प्रतिनिधि कड़ी सुरक्षा के बीच श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पहुंचे. प्रतिनिधियों को बैठक स्थल शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (SKICC) ले जाया गया.

Photo Credit: Source: Information PR JK/twitter handle

तिलक लगाकर स्वागत 

पारंपरिक तरीके से, तिलक लगाकर प्रतिनिधियों का स्वागत किया गया.

Photo Credit: Source: Information PR JK/twitter handle

केंद्रीय पर्यटन मंत्री G किशन रेड्डी रहे मौजूद

केंद्रीय पर्यटन मंत्री G किशन रेड्डी और G20 शेरपा अमिताभ कांत ने श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रतिनिधियों का स्वागत किया. प्रतिनिधि गाड़ी से SKICC गए जहां पगड़ी, तिलक और फूलों के साथ उनकी अगवानी की गई.

Photo Credit: Source: Source: Information PR JK/twitter handle

Go To Homepage