Photo Credit: X/@iitdelhi

Gen-Z को कैसे जॉब्‍स पसंद हैं, क्‍या है करियर गोल?

क्वेस्ट रिपोर्ट 2024

क्वेस्ट रिपोर्ट 2024 नाम से जारी एक हालिया स्‍टडी में और भी काफी कुछ सामने आया है. ये रिपोर्ट करियर, सपने और आकांक्षाओं पर Gen-Z के रुझानों की तरफ इशारा करती है.

Photo Credit: X/@iitdelhi

Gen-Z युवा का झुकाव

देश के हर 4 में से 1 Gen-Z युवा का झुकाव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), साइबर सिक्‍योरिटी और कंटेंट क्रिएशन जैसे नए जमाने की नौकरियों की ओर है. 84% युवाओं का मानना है कि उनकी नौकरी, उनके लक्ष्‍य के अनुरूप है. ग्‍लोबल लेवल पर ये आंकड़ा 72% ही है.

Photo Credit: X/@IITKanpur

काम और जिंदगी के बीच का संतुलन

43% युवा अपने करियर में सफल होने के लिए काम और जिंदगी के बीच का संतुलन त्यागने को भी तैयार हैं. सर्वे कहता है कि 25% युवाओं की रुचि AI, साइबर सिक्‍योरिटी और कंटेंट क्रिएशन जैसे जॉब्‍स की ओर है.

Photo Credit: X/@IITKanpur

कौन हैं GenZ?

1995 और 2010 के बीच पैदा हुए युवाओं को आम तौर पर Gen-Z कहा जाता है. 45% युवाओं ने कहा कि वे अपने करियर में ऊंचाई हासिल करने के लिए हायर स्‍टडी करेंगे.

Photo Credit: X/@iitdelhi

कितने युवाओं पर हुआ सर्वे?

अमेरिका, ब्रिटेन, मलेशिया ब्राजील और भारत समेत सात देशों के 20-24 वर्ष की उम्र के 6,700 युवाओं के बीच ये सर्वे कराया गया है.

Photo Credit: X/@iitdelhi

Go To Homepage