Photo Credit: X/@iitdelhi
क्वेस्ट रिपोर्ट 2024 नाम से जारी एक हालिया स्टडी में और भी काफी कुछ सामने आया है. ये रिपोर्ट करियर, सपने और आकांक्षाओं पर Gen-Z के रुझानों की तरफ इशारा करती है.
Photo Credit: X/@iitdelhi
देश के हर 4 में से 1 Gen-Z युवा का झुकाव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), साइबर सिक्योरिटी और कंटेंट क्रिएशन जैसे नए जमाने की नौकरियों की ओर है. 84% युवाओं का मानना है कि उनकी नौकरी, उनके लक्ष्य के अनुरूप है. ग्लोबल लेवल पर ये आंकड़ा 72% ही है.
Photo Credit: X/@IITKanpur
43% युवा अपने करियर में सफल होने के लिए काम और जिंदगी के बीच का संतुलन त्यागने को भी तैयार हैं. सर्वे कहता है कि 25% युवाओं की रुचि AI, साइबर सिक्योरिटी और कंटेंट क्रिएशन जैसे जॉब्स की ओर है.
Photo Credit: X/@IITKanpur
1995 और 2010 के बीच पैदा हुए युवाओं को आम तौर पर Gen-Z कहा जाता है. 45% युवाओं ने कहा कि वे अपने करियर में ऊंचाई हासिल करने के लिए हायर स्टडी करेंगे.
Photo Credit: X/@iitdelhi
अमेरिका, ब्रिटेन, मलेशिया ब्राजील और भारत समेत सात देशों के 20-24 वर्ष की उम्र के 6,700 युवाओं के बीच ये सर्वे कराया गया है.
Photo Credit: X/@iitdelhi