Photo Credit: Canva

गोल्ड ने बनाया नया रिकॉर्ड, चांदी फिर ₹1 लाख के पार

गोल्ड ₹80,000 के करीब

23 अक्टूबर को भी सोना इंट्राडे में करीब 140 रुपये की तेजी के साथ 78,831 रुपये की नई ऊंचाई को छू चुका है. ये रेट दोपहर 12 बजे तक के हैं.

Photo Credit: Canva

एक महीने में कितना बढ़ा दाम?

7 दिनों में ही सोना करीब 2,400 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हो चुका है. अगर पूरे महीने की बात करें तो सोना अबतक 3,100 रुपये से ज्यादा महंगा हो चुका है.

Photo Credit: Canva

चांदी फिर ₹1 लाख के पार

 23 अक्टूबर को भी MCX पर चांदी का दिसंबर वायदा ₹1,00081/किलो तक पहुंचा है.

Photo Credit: Canva

कीमतों में तेजी क्यों?

सोने और चांदी की कीमतों में रिकॉर्डतोड़ तेजी ऐसे समय पर आ रही है. जब देश में शादियों का सीजन शुरू होने वाला है और त्योहारों की रौनक बाजार में दिखने लगी है.

Photo Credit: Canva

फिजिकल सोने-चांदी का भाव

इंडियन बुलियन ज्वेलरी एसोसिएशन यानी IBJA के मुताबिक 24 कैरेट गोल्ड का 23 अक्टूबर को भाव 78,703 रुपये है. चांदी का रेट 23 अक्टूबर को 99,151 रुपये प्रति किलो है.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage