दिल्ली हो या मुंबई एक ही होगा सोने का रेट, जानिए कहां से होगी शुरुआत?

'वन नेशन, वन रेट'?

NDTV मराठी की रिपोर्ट के मुताबिक, मोदी सरकार वन नेशन, वन गोल्ड रेट पॉलिसी लाने पर विचार कर रही है.

Photo Credit: Envato

गोल्‍ड ज्‍वैलरी इंडस्‍ट्री की तैयारी

PTI के मुताबिक, गोल्‍ड ज्‍वैलरी इंडस्‍ट्री अपनी ओर से इसकी तैयारी कर ली है.

Photo Credit: Unsplash

सैद्धांतिक तौर पर मंजूरी

जेम एंड ज्वैलरी काउंसिल ने इस प्रस्ताव को सैद्धांतिक तौर पर मंजूरी दे दी है और जल्‍द ही इस पर निर्णय लेने की संभावना है.

पूर्वी भारत से होगी शुरुआत

गोल्ड ज्वैलरी इंडस्ट्री जिस 'एक राष्ट्र, एक दर' नीति की वकालत कर रही है, उसकी शुरुआत अगस्त से पूर्वी भारत के लिए होगी.

भाव अलग-अलग क्‍यों?

दरअसल सोने का भाव कई फैक्‍टर पर निर्भर करता है, इसलिए देश के अलग-अलग शहरों में भाव अलग-अलग होते हैं. स्थानीय परिस्थितियां और बाजार के रुझान सोने की कीमतों को प्रभावित करते हैं.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage