Photo Credit: Unsplash

गोल्‍ड में रिकॉर्ड तेजी के बीच जानिए कहां मिलेगा सबसे सस्‍ता सोना?

दुबई

सस्ते दामों में बढ़िया क्वालिटी के सोने की खरीदारी की बात चलती है तो लोगों के दिमाग में सबसे पहले दुबई शहर का नाम आता है.

Photo Credit: Canva

क्यों मिलता है सस्ता गोल्ड?

दुबई में गोल्ड की खरीद पर कोई भी टैक्स नहीं लगाया जाता है जिसकी वजह से यहां दूसरे देशों के मुकाबले सोना काफी सस्ता मिलता है

Photo Credit: Envato

गोल्ड का हब

दुबई के Deira सिटी सेंटर को गोल्ड का हब कहा जाता है. यहां पर गोल्ड की कई सारी दुकानें है.

दुबई में सोने के भाव

दुबई में 22-कैरट सोने का रेट करीब ₹72,996 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है.

Photo Credit: Canva

थाईलैंड

गोल्ड के मामले में दुबई के बाद दूसरे स्थान पर थाईलैंड आता है. थाईलैंड का चाइना टाउन गोल्ड की ज्वेलरी के लिए वर्ल्ड फेमस है.

Photo Credit: Unsplash

Go To Homepage