Photo Credit: Canva
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर सोने का अप्रैल फ्यूचर्स 70,248 रुपये/10 ग्राम की नई ऊंचाई पर पहुंच गया. ये सोने का रिकॉर्ड स्तर है.
Photo Credit: Unsplash
बुधवार को MCX गोल्ड 69,778 रुपये पर बंद हुआ था. तब सोने का रिकॉर्ड हाई 69,999 का था. जनवरी से अब तक सोने में 6,000 रुपये/10 ग्राम से ज्यादा की तेजी आ चुकी है.
सोना विदेशी मार्केट में $2,300/आउंस के पार है. फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने इस साल ब्याज दरों में कटौती के संकेत दिए. वहीं, डॉलर की कमजोरी भी सोना चढ़ने की वजह है.
Photo Credit: Reuters
MCX पर चांदी का मई फ्यूचर्स 79,766 रुपये/किलोग्राम तक पहुंचा, जो इसका रिकॉर्ड हाई है.
Photo Credit: Canva
केडिया एडवायजरी के MD अजय केडिया के मुताबिक, जल्द ही मार्केट करेक्शन के चलते सोना 64,000 रुपये तक जा सकता है. यहां से 72,000 रुपये के टारगेट पर इन्वेस्ट कर सकते हैं.
Photo Credit: Freepik