Photo Credit: Forbes

Google के को-फाउंडर की दौलत बढ़ी तो गिफ्ट कर दिए ₹5000 करोड़ के शेयर

5 हजार करोड़ का गिफ्ट!

गूगल (Google) के को-फाउंडर सर्गी ब्रिन (Sergey Brin) ने अल्फाबेट कंपनी (Alphabet) के 600 मिलियन डॉलर यानी करीब 4,900 करोड़ रुपए के शेयर तोहफे के रूप में दे दिए हैं.

Photo Credit: Reuters

नेटवर्थ में जुड़े 18 बिलियन डॉलर

गूगल को-फाउंडर (Google Co-Founder) की नेटवर्थ में एक हफ्ते के दौरान अच्छी बढ़ोतरी हुई. लैरी पेज और सर्गी ब्रिन की नेट वर्थ में 18 बिलियन डॉलर का उछाल देखा गया. कंपनी के AI टूल सामने आने के बाद शेयरों में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई है.

Photo Credit: Canva

ब्रिन की संपत्ति 100.7 बिलियन डॉलर

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक, सर्गी ब्रिन की कुल संपत्ति 100.7 बिलियन डॉलर है.

Photo Credit: Reuters

जब बेचे $10 बिलियन के शेयर

2004 में कंपनी का IPO आने के बाद सर्गी ब्रिन ने 10 बिलियन डॉलर से ज्यादा वैल्यू के शेयर बेचे थे.

Photo Credit: Twitter

5.2 मिलियन शेयर गिफ्ट किसे मिले?

फाइलिंग में ये नहीं पता चल पाया है कि 600 मिलियन डॉलर का ये गिफ्ट किसे मिला है. Google ने फाइलिंग में किसी प्रकार का कोई जवाब नहीं दिया.

Photo Credit: Wikipedia

Go To Homepage