Photo Credit: Canva

X-Ray देखकर बीमारी बताएगा AI, जानिए क्या है Google की बड़ी तैयारी?

AI हेल्थकेयर Solution

Google AI ने अपोलो रेडियोलॉजी इंटरनेशनल के साथ पार्टनरशिप की है. ये दोनों मिलकर AI हेल्थकेयर Solution लेकर आ रहे हैं.

Photo Credit: Canva

फ्री स्क्रीनिंग

Google Blogpost के मुताबिक, अपोलो रेडियोलॉजी इंटरनेशनल, AI मॉडल को भारतीयों के बीच में ले जाएगा. ये आने वाले 10 साल के लिए मुफ्त स्क्रीनिंग प्रोवाइड कराएंगे.

Photo Credit: Canva

जानलेवा बीमारियों को डिटेक्ट करेगा AI

गूगल ब्लॉगपोस्ट के मुताबिक, 1 करोड़ से ज्यादा लोग हर साल टीबी की चपेट में आ जाते हैं. AI ग्रामीण भारतीयों के लिए उपयोगी साबित होगा.

Photo Credit: Canva

TB को डिटेक्ट कर सकेगा AI

TB बीमारी का पता लगाने का कॉमन मैथेड Chest X-Rays है. भारत में कई इलाकों में अभी ट्रेन्ड रेडियोलॉजिस्ट नहीं है. ऐसे में गूगल इन इलाकों में AI system को लगाएगा और शुरुआती स्टेज में ही TB को डिटेक्ट कर सकेगा. 

Photo Credit: Canva

Go To Homepage