Photo Credit: Canva
गूगल ने Android OS के लिए Gmail में एक नई सर्विस शुरू की है. जीमेल के नए फीचर से अब ईमेल सर्च करना आसान हो जाएगा.
Photo Credit: Canva
Gmail यूजर्स को प्रासंगिकता और उम्र के आधार पर अपने ईमेल को कैटेगराइज करने की सर्विस मिलेगी, जिससे वे इन्हें बेहतर ढंग से व्यवस्थित कर पाएंगे.
Photo Credit: Canva
नए फीचर से जीमेल यूजर्स को 'मोस्ट रीसेंट' या 'मोस्ट रिलेवेंट' सर्च ऑप्शंस के बीच चयन करके अपने सर्च रिजल्ट को सॉर्ट करने में मदद मिलेगी.
Photo Credit: Canva
गूगल ने 'रिजल्ट' और 'टॉप रिजल्ट' सेक्शंस में भी जरूरी बदलाव किया है. इसका उद्देश्य डिस्प्ले के साथ-साथ ईमेल में ज्यादा फोकस्ड सर्च में सुधार करना है.
Photo Credit: Canva
जब ये सर्विस उपलब्ध होगी, तो यूजर्स को एक पॉप-अप दिखाई देगा, जो बताएगा कि ये कैसे काम करता है. ये सर्विस अभी जीमेल के वेब वर्जन पर उपलब्ध है.
Photo Credit: Canva