Photo Credit: Canva

Gmail का नया फीचर; अब और आसान हो जायेगा ईमेल सर्च करना, जानें कैसे

ईमेल सर्च करना आसान हो जाएगा

गूगल ने Android OS के लिए Gmail में एक नई सर्विस शुरू की है. जीमेल के नए फीचर से अब ईमेल सर्च करना आसान हो जाएगा.

Photo Credit: Canva

ईमेल व्यवस्थित करने में मदद मिलेगी

Gmail यूजर्स को प्रासंगिकता और उम्र के आधार पर अपने ईमेल को कैटेगराइज करने की सर्विस मिलेगी, जिससे वे इन्हें बेहतर ढंग से व्यवस्थित कर पाएंगे.

Photo Credit: Canva

सर्च ऑप्शंस

नए फीचर से जीमेल यूजर्स को 'मोस्ट रीसेंट' या 'मोस्ट रिलेवेंट' सर्च ऑप्शंस के बीच चयन करके अपने सर्च रिजल्ट को सॉर्ट करने में मदद मिलेगी.

Photo Credit: Canva

फोकस्ड ईमेल सर्च में सुधार

गूगल ने 'रिजल्ट' और 'टॉप रिजल्ट' सेक्शंस में भी जरूरी बदलाव किया है. इसका उद्देश्य डिस्प्ले के साथ-साथ ईमेल में ज्यादा फोकस्ड सर्च में सुधार करना है.

Photo Credit: Canva

जीमेल के वेब वर्जन पर उपलब्ध है सर्विस

जब ये सर्विस उपलब्ध होगी, तो यूजर्स को एक पॉप-अप दिखाई देगा, जो बताएगा कि ये कैसे काम करता है. ये सर्विस अभी जीमेल के वेब वर्जन पर उपलब्ध है.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage