Photo Credit: GooglePlayStore

Google ने लॉन्च किया Wallet ऐप, Google Pay कितना होगा अलग?

Google Wallet लॉन्च

भारत में Google Wallet को लॉन्च कर दिया गया है.

Photo Credit: GooglePlayStore

Android यूजर्स के लिए सर्विस

Google ने वॉलेट को भारत में केवल Android यूजर्स के लिए लॉन्च किया है.

Photo Credit: GooglePlayStore

कहां से होगा डाउनलोड?

Google Wallet को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और अपने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, लॉयलिटी कार्ड और गिफ्ट कार्ड को डिजिटली स्टोर कर पाएंगे.

Photo Credit: GooglePlayStore

Gmail अकाउंट से होगा लिंक

गूगल वॉलेट Android यूजर्स के Gmail अकाउंट से ऑटोमैटिकली लिंक हो जाएगा और यूजर्स इस सर्विस को यूज कर पाएंगे.

Photo Credit: GooglePlayStore

कैसे करें डाउनलोड?

-गूगल वॉलेट को Android स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकते हैं.

-इसके लिए Google Play Store पर जाना होगा.

-इसके बाद Google Wallet सर्च करना होगा.

Photo Credit: GooglePlayStore

कहां काम करेगा ये ऐप?

Google का कहना है कि इसे आप सिर्फ फोन पर ही यूज कर सकते हैं. Google वॉलेट स्मार्टवॉच या अन्य wearables के साथ कम्पेटिबल नहीं है. ये केवल एंड्रॉइड फोन पर ही काम करेगा.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage