Photo Credit: Google Maps India Blog

फ्लाईओवर कंफ्यूजन, गलियों से छुटकारा; गूगल मैप्स लाया नए फीचर्स

सफर को आसान बनाता गूगल मैप्स

हम सब अपनी यात्राओं को आसान बनाने के लिए बहुत हद तक गूगल पर निर्भर हो चुके हैं. चाहे डेस्टिनेशन तक रूट की बात हो या खाने-पीने और घूमने की जगहों से जुड़े सुझाव, आज प्री प्लानिंग में गूगल रिकमेंडेशन को बड़ी अहमियत मिलती है.

Photo Credit: Unsplash

गूगल ने नेविगेशन को बनाया आसान

इस हफ्ते से आपके लिए ये प्लानिंग करना और आसान हो जाएगा. दरअसल गूगल कुछ खास फीचर लेकर आ रहा है, जिससे आपके ड्राइविंग, फूडिंग, एक्सप्लोरिंग एक्सपीरियंस बेहतर होंगे.

Photo Credit: Unsplash

क्या हैं नए फीचर्स?

इन फीचर्स के साथ अब आप संकरी सड़कों से बच सकेंगे. फ्लाईओवर्स में कंफ्यूज होने से बचेंगे. अब फूडिंग, एक्सप्लोरेशन से जुड़े ज्यादा अथैंटिक सजेशंस आपके पास होंगे.

Photo Credit: Unsplash

फूडिंग, एक्सप्लोरेशन के बेहतर सजेशंस मिलेंगे

अब फूडिंग, एक्सप्लोरेशन से जुड़े ज्यादा अथैंटिक सजेशंस आपके पास होंगे. चेन्नई और कोच्चि में मेट्रो टिकट बुक कर पाएंगे.

Photo Credit: Unsplash

8 शहरों में लागू

गूगल, संकरी गलियों से बचाने वाला अपना फीचर इस हफ्ते 8 शहरों में लागू कर रहा है. ये फीचर हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, कोयंबटूर, इंदौर, भोपाल, भुवनेश्वर और गुवाहाटी में लागू होगा. फिलहाल ये सिर्फ एंड्रॉयड पर उपलब्ध होगा.

Photo Credit: Unsplash

Go To Homepage