Photo Credit: Google.com

गूगल 13 अगस्त को लॉन्च करेगा Pixel 9 सीरीज, जानिए क्या होने वाला है खास?

Pixel 9 सीरीज

Google की फ्लैगशिप Pixel सीरीज फोन का नया वर्जन 13 अगस्त को लॉन्च होने वाला है.

Photo Credit: Google.com

4 डिवाइस

गूगल कैलिफोर्निया के माउंट व्यू कैंपस में अपने वार्षिक 'मेड बाय गूगल' इवेंट में चार डिवाइस- पिक्सल 9, पिक्सल 9 प्रो, पिक्सल 9 प्रो XL और पिक्सल 9 प्रो फोल्ड लॉन्च करेगी.

Photo Credit: Google.com

Pixel 9

गूगल Pixel 9 को 6.3 इंच के डिस्प्ले और चार कलर- ब्लैक, ग्रे, पोर्सिलेन और पिंक के साथ पेश किया जाएगा. इसमें 12GB तक की रैम के साथ नया Tensor G4 चिपसेट मिलने की संभावना है.

Photo Credit: Google.com

Pixel 9 प्रो एंड Pixel 9 प्रो XL

Pixel 9 प्रो और Pixel 9 प्रो XL में Tensor G4 SoC और 16GB RAM हो सकती है. Pixel 9 प्रो में 120Hz रिफ्रेश रेट और सुपर-ब्राइट 2,050 निट्स के साथ 6.34-इंच डिस्प्ले होने की उम्मीद है, जबकि Pixel 9 प्रो XL में 6.73-इंच OLED डिस्प्ले होगा.

Photo Credit: Google.com

Pixel 9 प्रो, Pixel 9 प्रो XL कीमत?

Pixel 9 प्रो की कीमत $999 (लगभग 84,000 रुपये) होने का अनुमान है, जबकि Pixel 9 प्रो XL की कीमत $1,199 (लगभग 1,01,000 रुपये) हो सकती है.

Photo Credit: Google.com

Pixel 9 Pro फोल्ड

-6.4 इंच कवर डिस्प्ले

-8 इंच का इनर डिस्प्ले

-ट्रिपल कैमरा सेटअप

Google Pixel 9 Pro फोल्ड की कीमत 256GB वेरिएंट के लिए लगभग $1,799 (लगभग 1,51,000 रुपये) हो सकती है.

Photo Credit: Google.com

Go To Homepage