Photo Credit: Canva

18 OTT, 19 साइट्स-10 एप्स और 57 सोशल मीडिया हैंडल्स ब्लॉक, बड़ा एक्शन!

बड़ा एक्शन

भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने बड़ा एक्शन उठाया है. 18 OTT प्लेटफॉर्म्स, 19 वेबसाइट्स, 10 मोबाइल एप्स और 57 सोशल मीडिया हैंडल्स को देशभर में ब्लॉक कर दिया है.

Photo Credit: Canva

अश्लील कंटेंट के कारण एक्शन

PIB के मुताबिक ब्लॉक किए गए 18 OTT प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील, असभ्य और कुछ मौकों पर पॉर्न कंटेंट भी परोसा गया था.

Photo Credit: Canva

ब्लॉक किए गए OTT प्लेटफॉर्म्स 

ड्रीम्स फिल्म्स, नियॉन एक्स VIP, मूड एक्स, वूवी, बेशर्म्स, मोजफ्लिक्स, येस्मा, हंटर्स, हॉट शॉट्स वीआईपी, अनकट अड्डा, रैबिट, फूजी, ट्राई फ्लिक्स, एक्ट्रामूड, चीकूफ्लिक्स, एक्स प्राइम, नियूफ्लिक्स और प्राइम प्ले.

Photo Credit: Canva

12 यूट्यूब चैनल ब्लॉक

12 फेसबुक अकाउंट, 17 इंस्टाग्राम हैंडल, 16 X ID और 12 यूट्यूब चैनल ब्लॉक कर दिए गए. 

Photo Credit: Canva

IT एक्ट के तहत एक्शन

सरकार की ओर से ये एक्शन सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के प्रावधानों के तहत लिया गया है.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage