Photo Credit: Canva

8 साल में ITR दाखिल करने डबल हुए, एवरेज ग्रॉस इनकम भी 55% बढ़ी

IT रिटर्न दाखिल करने वाले डबल

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के मुताबिक, असेसमेंट ईयर (AY) 2021-22 में IT रिटर्न दाखिल करने वाले इंडिविजुअल्स की संख्या 8 साल में करीब-करीब डबल हो गई है.

Photo Credit: Canva

कितनी पहुंची संख्या?

असेसमेंट ईयर 2013-14 में रिटर्न फाइल करने वाले इंडिविजुअल टैक्सपेयर्स की संख्या 3.36 करोड़ थी, जो कि AY 2021-22 में बढ़कर 6.37 करोड़ हो गई है.

Photo Credit: Canva

ग्रॉस टोटल इनकम बढ़ी

AY 2013-14 और AY 2021-22 के लिए इंडिविजुअल टैक्सपेयर्स की औसत ग्रॉस टोटल इनकम AY 2013-14 में लगभग 4.5 लाख रुपये से 55% बढ़कर AY 2021-22 में लगभग 7 लाख रुपये हो गई है.

AY 2023-24 में इतने रिटर्न दाखिल

 AY 2023-24 के लिए 7.41 करोड़ रिटर्न दाखिल किए गए, जिसमें से 53 लाख ऐसे टैक्सपेयर्स थे जिन्होंने पहली बार रिटर्न दाखिल किया था.

Photo Credit: Canva

डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन अनुमान कितना?

Photo Credit: Canva

Go To Homepage