Photo Credit: Canva
केंद्र सरकार (Central Government) ने तुअर (अरहर) और उड़द दाल पर लागू मौजूदा स्टॉक लिमिट को बढ़ा दिया है.
सरकार ने दालों की बढ़ती कीमतों और महंगाई पर लगाम लगाने के लिए तुअर, उड़द दाल पर स्टॉक लिमिट लगाई थी. मंत्रालय ने सितंबर में दोनों दालों की स्टॉक लिमिट घटा दी थी. अब बढ़ती महंगाई को देखते हुए सरकार ने फिर से इस लिमिट को बढ़ा दिया है.
Photo Credit: Canva
केंद्र सरकार ने थोक कारोबारियों को तुअर और उड़द दाल का 200 टन स्टॉक रखने की इजाजत दी है. पहले ये कारोबारी 50 लाख टन दाल रख सकते थे. यानी एक साथ 4 गुने की बढ़ोतरी.
Photo Credit: Canva
सरकार ने खुदरा कारोबारियों के लिए स्टॉक लिमिट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. खुदरा कारोबारियों को तुअर और उड़द दाल 5-5 टन स्टॉक रखने की अनुमति होगी.
Photo Credit: Canva
1 सितंबर 2023 को तुअर (अरहर) की कीमत ₹141/kg और उड़द दाल की कीमत ₹115/kg थी. 7 नवंबर की बात करें तो तुअर (अरहर) दाल की कीमत ₹155/kg और उड़द दाल की कीमत ₹122/kg हो गयी है. यानी सिर्फ दो महीने में कीमतें करीब 10% बढ़ गईं.
Photo Credit: Canva