Photo Credit: NDTV Profit

जानिए कैसे फर्जी लोन ऐप्‍स और साइबर फ्रॉड पर लगाम लगाएगा RBI?

फर्जी लोन बांटने वालों के खिलाफ सख्‍ती

RBI फर्जी लोन बांटने वालों के खिलाफ सख्‍ती की तैयारी में है. RBI गवर्नर ने कहा, 'हम डिजिटल लोन देने वाले ऐप्स को लेकर भी एक पब्लिक रिपॉजिटरी बना रहे हैं.'

DLA के आंकड़े तैयार करने का प्रस्‍ताव

RBI पब्लिक रिपॉजिटरी सिस्‍टम बनाने की तैयारी में है, जो लेंडिंग ऐप्‍स और फर्जी लोन ऐप्‍स की मॉनिटरिंग करेगा. बैंकिंग रेगुलेटर ने बैंकों और NBFCs को डिजिटल लेंडिंग ऐप्‍स (DLA) के आंकड़े तैयार करने का प्रस्‍ताव दिया है.

कैसे लगेगी लगाम ?

पब्लिक रिपॉजिटरी के जरिये डिजिटल लोन देने वाले ऐप्‍स के बारे में सार्वजनिक तौर पर जानकारी दी जाएगी, ताकि फर्जी इकाइयों पर रोक लगाई जा सके.

साइबर अटैक एक बड़ा खतरा

RBI गर्वनर ने कहा कि 'साइबर अटैक एक बड़ा खतरा है, जो तकनीकी विकास के साथ-साथ बढ़ता जा रहा है. बैंकिंग सिस्टम में हमने ग्राहकों में साइबर अटैक के बारे में जागरूकता पैदा करने पर काम किया है.'

Photo Credit: NDTV Profit

साइबर सिक्योरिटी की क्वालिटी में सुधार

RBI गर्वनर ने कहा कि 'हम साइबर सिक्योरिटी को लेकर नियमित रूप से बैंकों और NBFCs के संपर्क में हैं. साइबर सिक्योरिटी की क्वालिटी में सुधार के लिए हम लगातार उनके साथ काम कर रहे हैं.'

Go To Homepage