Photo Credit: Instagram/recordingacademy

Grammy 2024: भारत ने लहराया परचम, शंकर महादेवन, जाकिर हुसैन को ग्रैमी अवॉर्ड

66वें ग्रैमी अवॉर्ड्स की घोषणा

66वें ग्रैमी अवॉर्ड्स की घोषणा 4 फरवरी की शाम को हुई. इसमें शंकर महादेवन और जाकिर हुसैन को ग्रैमी अवॉर्ड से नवाजा गया.

Photo Credit: Instagram/recordingacademy

जाकिर हुसैन, राकेश चौरसिया को ग्रैमी

तबला वादक जाकिर हुसैन को बांसुरी वादक राकेश चौरसिया व बेला फ्लेक, एडगर मेयर के साथ ग्रैमी अवॉर्ड से नवाजा गया. ये अवॉर्ड 'बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस' कैटेगरी में मिला है.

Photo Credit: Instagram/chaurasiarakesh

शंकर महादेवन को ग्रैमी

शंकर महादेवन के 'दिस मोमेंट' को ग्रैमी 2024 अवॉर्ड से नवाजा गया. ये अवॉर्ड उन्हें 'बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम' के लिए मिला है.

Photo Credit: Twitter/RecordingAcad

टेलर स्विफ्ट को 'एल्बम ऑफ द ईयर'

टेलर स्विफ्ट के 'मिडनाइट्स' को इस साल का ग्रैमी अवॉर्ड मिला. उन्हें चौथी बार 'एल्बम ऑफ द ईयर' कैटेगरी में ग्रैमी अवॉर्ड मिला है. 'मिडनाइट्स' को 'बेस्ट पॉप वोकल एल्बम' के लिए भी ग्रैमी मिला है.

Photo Credit: Instagram/recordingacademy

मिली सायरस को रिकॉर्ड ऑफ द ईयर

मिली साइरस के फ्लावर्स को 'रिकॉर्ड ऑफ द ईयर' कैटेगरी में ग्रैमी 2024 अवॉर्ड मिला.

Photo Credit: Instagram/recordingacademy

सॉन्ग ऑफ द ईयर

फिल्म 'बार्बी' के 'व्हॉट वॉज आई मेड फॉर' गाने को 'सॉन्ग ऑफ द ईयर' कैटेगरी में ग्रैमी अवॉर्ड मिला.

Photo Credit: IMDB

विक्टोरिया मोनेट बनीं बेस्ट न्यू आर्टिस्ट

साल 2024 के लिए विक्टोरिया मोनेट को 'बेस्ट न्यू आर्टिस्ट' कैटेगरी में ग्रैमी अवॉर्ड से नवाजा गया गया है.

Photo Credit: Instagram/victoriamonet

Go To Homepage