Photo Credit: Canva

नौकरी से खुश नहीं 10 में से 7 लोग! 54% क्‍यों छोड़ना चाहते हैं जॉब?

10 में से 7 लोग जॉब से खुश नहीं

देश में 10 में से 7 नौकरीपेशा लोग अपनी जॉब से खुश नहीं हैं. हैप्‍पीएस्‍ट प्‍लेसेस टू वर्क की रिपोर्ट 'हैप्‍पीनेस एट वर्क' (Happiness at Work) के मुताबिक, 70% भारतीय कर्मी अपनी नौकरी से असंतुष्‍ट हैं.

Photo Credit: Canva

मिलेनियल्‍स सबसे ज्‍यादा असंतुष्‍ट

मिलेनियल्स यानी 28-44 एज ग्रुप में नौकरी छोड़ने का इरादा सबसे ज्‍यादा 59% है. 80% मिलेनियल्स अक्‍सर कनफ्लिक्‍ट के चलते जॉबमेट्स के साथ काम करने से बचते हैं.

Photo Credit: Canva

फिनटेक में 40% कर्मी जॉब से खुश

रिपोर्ट के मुताबिक फिनटेक सेक्‍टर में सबसे ज्‍यादा कर्मी अपने काम से खुश हैं. इनकी संख्‍या 40% है. बाकी 60% कर्मी अपनी जॉब से खुश नहीं हैं या फिर संतुष्‍ट नहीं हैं.

Photo Credit: Canva

FMCG सेक्‍टर में 30% लोग जॉब से खुश

फिनटेक के बाद बायोटेक्‍नोलॉजी (39%) और IT (38%) सेक्‍टर की स्थिति ठीक है. बैंकिंग, इंश्‍योरेंस, फाइने‍ंशियल सर्विसेज और FMCG सेक्‍टर में 30% लोग अपनी जॉब से खुश हैं, जबकि 70% नाखुश हैं.

Photo Credit: Canva

कंस्‍ट्रक्‍शन सेक्‍टर का हाल?

सबसे बुरी स्थिति रियल एस्‍टेट और कंस्‍ट्रक्‍शन सेक्‍टर की है, जहां महज 20% लोग ही अपनी जॉब से खुश हैं, ज‍बकि 80% लोग अपनी नौकरी से खुश नहीं हैं.

Photo Credit: Canva

जॉब छोड़ना चाहते हैं 54% लोग

सर्वे में शामिल लोगों के मुताबिक, उनमें काम को लेकर पर्सनल संतुष्टि का लेवल कम है. वहीं सपोर्ट सिस्‍टम का पर्याप्‍त न होना इस प्रवृत्ति को बढ़ावा दे सकती है.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage