आज धनतेरस है, कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर इसको मनाया जाता है. ऐसा माना जाता है कि इसी दिन समुद्र मंथन के समय भगवान धन्वंतरि अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे.
आज के दिन मां लक्ष्मी, कुबेर देव और भगवान धन्वंतरि की पूजा की जाती है. धनतेरस दो संस्कृत शब्दों 'धन' और 'तेरस' से बना है, जिसमें धन का अर्थ है समृद्धि और तेरस का मतलब होता है पंचांग की तेरहवीं तिथि, जो '13वें दिन' को दर्शाता है.
धनतेरस पूजा या धनतेरस मुहूर्त का सबसे शुभ समय शाम 7 बजे और रात 8:49 बजे के बीच है.
धनत्रयोदशी मुहूर्त या द्रिक पंचांग के अनुसार प्रमुख शहरों में सोना और चांदी खरीदने का सबसे अच्छा समय:
-दिल्ली: शाम 6:31 बजे रात 8:13 बजे तक
-मुंबई: शाम 7:04 बजे रात 8:37 बजे तक
-बेंगलुरु: शाम 6:55 बजे रात 8:22 बजे तक
-कोलकाता: शाम 5:57 बजे शाम 7:33 बजे तक
Photo Credit: Canva
IBJA की वेबसाइट के मुताबिक 28 अक्टूबर को 24 कैरेट सोने का दाम 78,245 रुपये प्रति 10 ग्राम था. जबकि 22 कैरेट सोना 77,932 रुपये प्रति 10 ग्राम था. चांदी का रेट 96,086 रुपये प्रति किलो था.
Photo Credit: Unsplash