Photo Credit: Company website/Canva

HDFC बैंक का बड़ा फैसला, अब कस्‍टमर को नहीं म‍िलेगी ये सुव‍िधा..जानिए क्यों?

सुविधा बंद करने का फैसला

HDFC बैंक (HDFC Bank) ने कस्टमर्स के लिए एक बड़ी सुविधा बंद करने का फैसला किया है.

Photo Credit: Company website/Canva

बंद होगा SMS अलर्ट 

HDFC बैंक ने जानकारी दी है कि 25 जून से 100 रुपये से छोटे UPI ट्रांजैक्शन और 500 रुपये से कम डिपॉजिट पर SMS अलर्ट (SMS Alerts) नहीं भेजे जाएंगे.

Photo Credit: Company website/Canva

मिलते रहेगा ईमेल अलर्ट

HDFC बैंक ने बताया कि कस्टमर्स को ईमेल अलर्ट आते रहेंगे. बैंक ने कस्टमर्स से अपील की है कि वो अपना ईमेल अपडेट कर दें ताकि उन्हें नोटिफिकेशन मिलते रहें.

Photo Credit: Company website/Canva

फीडबैक के मुताबिक फैसला

बैंक के मुताबिक, छोटे ट्रांजैक्शन के अलर्ट पेमेंट एप के जरिए भी किए जाते हैं. बैंक ने छोटे ट्रांजैक्शन पर मिले फीडबैक के मुताबिक ये फैसला लिया है.

Photo Credit: Company website/Canva

Go To Homepage