Photo Credit: Canva

सिंगापुर का पासपोर्ट दुनिया में सबसे पावरफुल, जानिए किस नंबर पर है भारत?

सबसे पावरफुल पासपोर्ट

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स (Henley Passport Index 2024 ) ने दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्ट की लेटेस्ट रैंकिंग जारी की है.आइये जानते हैं किस पायदान पर है देश का पासपोर्ट और कौन से पासपोर्ट्स हैं सबसे शक्तिशाली?

Photo Credit: Canva

100वें स्थान पर पाकिस्तान

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में पाकिस्तान ने साल 2024 की ग्लोबल रैंकिंग में 100वें स्थान पर जगह बनाई है.

Photo Credit: Canva

ऑस्ट्रेलिया और पुर्तगाल

ऑस्ट्रेलिया और पुर्तगाल का पासपोर्ट हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में पांचवें स्थान पर है, जिनके पासपोर्ट होल्डर्स को 189 देशों में बिना वीजा के प्रवेश की अनुमति मिलती है.

Photo Credit: Canva

तीसरे स्थान पर कौन से देश?

ऑस्ट्रिया, फिनलैंड, आयरलैंड, लक्जमबर्ग, नीदरलैंड, दक्षिण कोरिया और स्वीडन हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में तीसरे स्थान पर हैं.

Photo Credit: Canva

सेकेंड रैंक

दूसरे रैंक पर साझा तौर पर फ्रांस, इटली, जर्मनी, स्पेन, जापान जैसे देश हैं. इन देशों के पासपोर्ट होल्डर्स को 192 देशों में बिना वीजा जाने की अनुमति मिलती है.

Photo Credit: Canva

सबसे ताकतवर पासपोर्ट

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स (Henley Passport Index 2024) की ताजा रिपोर्ट में सिंगापुर सबको पीछे छोड़ते हुए दुनिया का सबसे ताकतवर पासपोर्ट बन गया है.

Photo Credit: Company website

2 अंकों की छलांग

भारत के पासपोर्ट ने पिछले साल के मुकाबले 2 अंकों की छलांग लगाई है.

Photo Credit: Canva

भारत की रैंकिंग?

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2024 के मुताबिक, साल 2024 में भारत के पासपोर्ट ने 82वां स्थान हासिल किया है.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage