Photo Credit: BQ Prime
सेंसेक्स 16 अंक फिसलकर 64,942 पर और निफ्टी 5 अंक फिसलकर 19,407 पर बंद हुआ.
Photo Credit: Canva
बैंक निफ्टी 0.27 और प्राइवेट बैंक 0.39% और PSU बैंक सेक्टर 0.46% चढ़ा. इसके साथ ही फार्मा में 1.32% की तेजी दिखी. रियल्टी में 1.34% की गिरावट रही. ऑटो भी 0.18% टूटकर बंद हुआ.
सनफार्मा 1.82% चढ़ा. वहीं, BPCL, NTPC, डॉक्टर रेड्डीज और एक्सिस बैंक में 1.1% से 1.8% की तेजी रही.
Photo Credit: Canva
हीरो मोटोकॉर्प 1.16% टूटा. जबकि बजाज फाइनेंस, कोल इंडिया, JSW स्टील और डिवीज लैब 0.7% से 0.9% तक टूटे.
Photo Credit: Canva
BSE सेंसेक्स में 1,995 शेयरों में खरीदारी रही. वहीं, 1,683 शेयरों में बिकवाली रही. 135 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
Photo Credit: Canva