Photo Credit: Canva

1 अप्रैल: FY25 का शानदार आगाज, बने नए रिकॉर्ड हाई

बाजार चढ़कर बंद

सेंसेक्स 363 अंक चढ़कर 74,015 पर और निफ्टी 135 अंक चढ़कर 22,462 पर बंद हुआ.

इस दौरान सेंसेक्स ने 74254.62 और निफ्टी ने 22,529.95 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया.

Photo Credit: Canva

अधिकतर सेक्टर चढ़े

निफ्टी मीडिया सबसे ज्यादा 4.69% चढ़ा. रियल्टी में 4.36%, मेटल में 3.7% की तेजी. PSU बैंक, एनर्जी, फार्मा और प्राइवेट बैंक में 1% से ज्यादा की तेजी. ऑटो में 0.16% और FMCG में 0.11% की गिरावट रही.

Photo Credit: Envato

मिडकैप, स्मॉलकैप में तेजी

निफ्टी मिडकैप 100 1.74% चढ़ा. इसमें सबसे ज्यादा प्रेस्टीज 8.29% चढ़ा.

निफ्टी स्मॉलकैप 100 3.26% चढ़ा. इसमें सबसे ज्यादा PNB हाउसिंग 18.96% चढ़ा.

Photo Credit: Envato

टॉप गेनर्स

JSW स्टील (+4.86%)

टाटा स्टील (+4.46%)

डिवीज लैब (+3.56%)

Photo Credit: Canva

टॉप लूजर्स

आयशर मोटर्स (-1.81%)

टाइटन (-1.67%)

नेस्ले (-1.4%)

Photo Credit: Canva

ओवरऑल कारोबार

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 3,230 शेयर चढ़े, जबकि 674 टूटे. 154 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage