Photo Credit: NDTV Profit

1 फरवरी: बजट के बीच बाजार हल्की गिरावट के साथ बंद

बाजार फिसला

सेंसेक्स 107 अंक फिसलकर 71,645 और निफ्टी 36 अंक फिसलकर 21,690 पर बंद हुआ.

Photo Credit: Canva

अधिकतर सेक्टर फिसले

मीडिया सबसे ज्यादा 1.09% टूटा. मेटल, रियल्टी, फार्मा में बिकवाली रही. हालांकि, निफ्टी PSU बैंक सबसे ज्यादा 3.11% चढ़ा. वहीं, निफ्टी ऑटो 0.53%, निफ्टी एनर्जी 0.44% चढ़े.

Photo Credit: Envato

मिडकैप, स्मॉलकैप रहे मिक्स

निफ्टी मिडकैप100 0.56% टूटा. इसमें पेटीएम सबसे ज्यादा 19.97% टूटा.

निफ्टी स्मॉलकैप100 0.63% चढ़ा. HUDCO सबसे ज्यादा 19.99% चढ़ा.

Photo Credit: Envato

टॉप गेनर्स

मारुति (+4.43%)

सिप्ला (+2.71%)

पावरग्रिड (+2.51%)

Photo Credit: Canva

टॉप लूजर्स

अल्ट्राटेक सीमेंट (-2.41%)

L&T (-2.35%)

ग्रासिम (-2.13%)

Photo Credit: Canva

ओवरऑल कारोबार

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,774 शेयर चढ़े, जबकि 2,081 टूटे. 88 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage