11 सितंबर: मजबूती के साथ बाजार बंद, लगातार 7वें दिन तेजी

बाजार मजबूती के साथ बंद

सेंसेक्स 0.79% या 528 अंक चढ़कर 67,127.08 पर बंद हुआ. निफ्टी 0.89% या 176 अंक चढ़कर 19,996.35 पर बंद हुआ.

निफ्टी ने पहली बार पार किया 20,000 का स्तर

निफ्टी ने आज पहली बार 20,000 का स्तर पार किया है. इसके साथ ही आज 20,008.15 का नया ऑल टाइम हाई भी बनाया.

ये सेक्टर चढ़े

बैंक निफ्टी 0.92% चढ़ा. PSU बैंक में 3.13% की तेजी रही. ऑटो में 1.69% की बढ़त रही. रियल्टी में 0.88% की बढ़त रही. तेल सेक्टर में 0.55% की मजबूती रही. मीडिया 0.33% लुढ़का.

चढ़ने वाले शेयर

अदाणी पोर्ट्स 6.96% चढ़ा. वहीं, अदाणी एंटरप्राइजेज में 3.8%, पावरग्रिड में 2.26%, अपोलो हॉस्पिटल्स में 2.22% और एक्सिस बैंक में 2.05% की तेजी रही.

गिरने वाले शेयर

कोल इंडिया 1.12% टूटा. वहीं, ONGC में 0.57%, L&T और बजाज फाइनेंस में 0.26% की गिरावट रही.

ओवरऑल कारोबार

BSE सेंसेक्स में 2,107 शेयर हरे निशान पर बंद हुए. वहीं, 1,665 शेयरों में गिरावट रही. 170 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Go To Homepage