Photo Credit: Envato

12 अगस्त: सपाट बंद हुआ मार्केट, इन शेयरों में रही तेजी

बाजार सपाट बंद

सेंसेक्स 0.07% या 57 अंक गिरकर 79,649 पर बंद हुआ.

निफ्टी 0.08% या 20 अंक गिरकर 24,347 पर बंद हुआ. 

Photo Credit: Envato

सेक्टोरल कारोबार

- निफ्टी ऑटो 0.27% गिरा; निफ्टी बैंक 0.19% चढ़ा.

- निफ्टी FMCG 0.79% गिरा और निफ्टी IT 0.17% चढ़ा.

Photo Credit: Envato

मिडकैप, स्मॉलकैप चढ़ा

निफ्टी मिडकैप100 0.27% चढ़ा. इसमें सबसे ज्यादा RVNL 11.16% चढ़ा.

निफ्टी स्मॉलकैप100 0.19% चढ़ा. इसमें सबसे ज्यादा TITAGARH 7.12% चढ़ा.

टॉप गेनर्स

  • ONGC (+2.59%)

  • हीरो मोटो कॉर्प (+2.15%)

  • Axis बैंक (+1.80%)

Photo Credit: Canva

टॉप लूजर्स

  • अदाणी पोर्ट्स (-2.33%)

  • NTPC (-2.16%)

  • डॉ रेड्डी (-1.76%)

Photo Credit: Envato

ओवरऑल कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,954 शेयर चढ़े और 2,110 शेयर टूटे. 121 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage