Photo Credit: Canva
बाजार की 2 दिन की तेजी पर आज ब्रेक लग गया. दिन भर बाजार ने सीमित दायरे में कारोबार किया. अंत में निफ्टी 55 अंक गिरकर 19,384 और सेंसेक्स 224 अंक फिसलकर 65,394 पर बंद हुआ.
Photo Credit: Canva
Photo Credit: HDFC Bank/website
निफ्टी सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बाजार को संभाला PSU बैंक ने. ये 0.89% चढ़कर बंद हुआ. वहीं प्राइवेट बैंक में 0.29% की गिरावट रही.
Photo Credit: Canva
निफ्टी को सबसे ज्यादा सपोर्ट मिला ONGC से. ये 1.85% उछला. वहीं आयशर मोटर्स 1.19% चढ़कर बंद हुआ.
Photo Credit: ONGC/Website
निफ्टी 50 को नीचे खींचने का अदाणी एंटरप्राइजेज और अल्ट्राटेक सीमेंट ने. अदाणी एंटरप्राइजेज 1.44% और अल्ट्राटेक 1.17% फिसलकर बंद हुआ.
Photo Credit: Company website
सेंसेक्स के 49% शेयर में खरीदारी और 47% शेयरों में बिकवाली रही. वहीं 4% शेयर बिना बदलाव के बंद हुए.
Photo Credit: Envato