Photo Credit: Canva

12 मई: रिकवरी के साथ बाजार बंद, इन शेयरों ने भरा जोश

ऑटो शेयरों के दम पर संभला बाजार

मिले जुले ग्लोबल संकेत के बीच भारतीय बाजार की शुरुआत सुस्त रही. दूसरे सत्र में बाजार को सपोर्ट मिला ऑटो शेयरों से. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार निचले स्तर से संभलकर तेजी के साथ बंद हुआ. अंत में निफ्टी 18 अंक चढ़कर 18,315 और सेंसेक्स 123 अंक ऊपर होकर 62,028 पर बंद हुआ.

Photo Credit: Canva

इन शेयरों ने भरा बाजार में जोश

निफ्टी को ऊपर खींचने का काम किया आयशर मोटर्स ने. ये करीब 7% चढ़कर बंद हुआ. वहीं M&M, इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक में 1% से ज्यादा तेजी दिखी.

Photo Credit: Royal Enfield/twitter

मेटल इंडेक्स की जोरदार पिटाई

निफ्टी सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो मेटल इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट रही. ये करीब 2% गिरावट के साथ बंद हुआ. वहीं ऑटो शेयर में करीब 1% का उछाल दिखा.

Photo Credit: Canva

इन शेयरों ने बनाया बाजार पर दबाव 

निफ्टी 50 को नीचे खींचने का काम किया हिंडाल्को ने. ये 3% से ज्यादा टूटकर बंद हुआ. वहीं BPCL और पावरग्रिड में करीब 3% की गिरावट रही.

Photo Credit: Hindalco/website

ओवरऑल मार्केट का कैसा रहा हाल

सेंसेक्स के 51% शेयरों में बिकवाली और 45% शेयरों में खरीदारी रही. वहीं 4% शेयर बिना बदलाव के बंद हुए.

Photo Credit: Envato

Go To Homepage