Photo Credit: Envato

13 अगस्त: बाजार में मुनाफावसूली; बैंक, मेटल और ऑटो में बिकवाली ज्यादा

बाजार में गिरावट

-सेंसेक्स 0.87% या 693 अंक गिरकर 78,956 पर बंद हुआ.

-निफ्टी 0.85% या 208 अंक गिरकर 24,139 पर बंद हुआ.

Photo Credit: Envato

सेक्टोरल कारोबार

- निफ्टी ऑटो -0.78% गिरा; निफ्टी बैंक 1.48% गिरा.

- निफ्टी FMCG 0.28% गिरा और निफ्टी IT 0.01% चढ़ा.

Photo Credit: unsplash

मिडकैप, स्मॉलकैप गिरा

निफ्टी मिडकैप100 0.78% गिरा. इसमें सबसे ज्यादा DEEPAKNTR 5.36% गिरा.

निफ्टी स्मॉलकैप100 1.30% गिरा. इसमें सबसे ज्यादा AARTIIND 15.40% गिरा.

Photo Credit: Envato

टॉप गेनर्स

  • टाइटन (+1.93%)

  • अपोलो हॉस्पिटल (+1.50%)

  • टाटा कंज्यूमर (+0.86%)

टॉप लूजर्स

  • BPCL (-3.54%)

  • HDFC बैंक (-3.26%)

  • HDFC लाइफ (-2.78%)

Photo Credit: Envato

ओवरऑल कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,282 शेयर चढ़े और 2,657 शेयर टूटे. 87 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Photo Credit: Envato

Go To Homepage