Photo Credit: Freepik
सेंसेक्स 483 अंक चढ़कर 71,555 पर और निफ्टी 127 अंक चढ़कर 21,743 पर बंद हुआ.
Photo Credit: Envato
निफ्टी प्राइवेट बैंक 1.48%, निफ्टी बैंक 1.38% और निफ्टी PSU बैंक 1.2% चढ़े. साथ ही निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.45% की तेजी रही. हालांकि, निफ्टी मेटल 2.07% टूटा.
Photo Credit: generated with AI
निफ्टी मिडकैप100 0.34% चढ़ा. IRFC सबसे ज्यादा 17.22% मजबूत हुआ.
निफ्टी स्मॉलकैप100 0.17% चढ़ा. NLC सबसे ज्यादा 14.41% मजबूत हुआ.
Photo Credit: generated with AI
कोल इंडिया (+4.67%)
UPL (+4.52%)
एक्सिस बैंक (+2.28%)
Photo Credit: Envato
हिंडाल्को (-12.53%)
ग्रासिम (-3.87%)
डिवीज लैब (-1.07%)
Photo Credit: Canva
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,732 शेयर चढ़े, जबकि 2,116 टूटे. 94 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
Photo Credit: Canva