Photo Credit: Freepik

13 फरवरी: बाजार में अच्छी तेजी, निफ्टी 127 अंक चढ़कर बंद, बैंक में बढ़त

बाजार चढ़कर बंद

सेंसेक्स 483 अंक चढ़कर 71,555 पर और निफ्टी 127 अंक चढ़कर 21,743 पर बंद हुआ.

Photo Credit: Envato

अधिकतर सेक्टर चढ़े

निफ्टी प्राइवेट बैंक 1.48%, निफ्टी बैंक 1.38% और निफ्टी PSU बैंक 1.2% चढ़े. साथ ही निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.45% की तेजी रही. हालांकि, निफ्टी मेटल 2.07% टूटा.

Photo Credit: generated with AI

मिडकैप, स्मॉलकैप चढ़े

निफ्टी मिडकैप100 0.34% चढ़ा. IRFC सबसे ज्यादा 17.22% मजबूत हुआ.

निफ्टी स्मॉलकैप100 0.17% चढ़ा. NLC सबसे ज्यादा 14.41% मजबूत हुआ.

Photo Credit: generated with AI

टॉप गेनर्स 

कोल इंडिया (+4.67%)

UPL (+4.52%)

एक्सिस बैंक (+2.28%)

Photo Credit: Envato

टॉप लूजर्स

हिंडाल्को (-12.53%)

ग्रासिम (-3.87%)

डिवीज लैब (-1.07%)

Photo Credit: Canva

ओवरऑल कारोबार

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,732 शेयर चढ़े, जबकि 2,116 टूटे. 94 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage