Photo Credit: Envato

13 नवंबर: मुहुर्त ट्रेडिंग बेअसर; 65,000 से नीचे लुढ़का सेंसेक्स

बाजार गिरकर बंद

सेंसेक्स 325 अंकों की गिरावट के साथ 64,933 और निफ्टी 82 अंकों की गिरावट के साथ 19,443 पर बंद हुआ.

Photo Credit: Canva

अधिकतर सेक्टर फिसले

बैंक निफ्टी 0.24%, प्राइवेट बैंक 0.23% तक लुढ़के. IT में 0.73%, FMCG में 0.45% की गिरावट रही. इसके अलावा फार्मा भी 0.42% फिसला. हालांकि मेटल 0.37% और PSU बैंक सेक्टर 2.64% चढ़कर बंद हुए.

Photo Credit: Canva

कौन से शेयर चढ़े?

कोल इंडिया का शेयर 5.29% चढ़ा. आयशर मोटर्स, हिंडाल्को, M&M, BPCL भी 0.78% से 1.85% तक चढ़े हैं.

Photo Credit: BQ Prime

कौन से शेयर गिरे?

SBI लाइफ का शेयर 2.24% गिरा. बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, अपोलो हॉस्पिटल्स और टेक महिंद्रा के शेयर 0.95% से 1.3% तक गिरे हैं.

Photo Credit: Envato

ओवरऑल कारोबार

BSE सेंसेक्स में 1,742 शेयरों में खरीदारी और 2,084 शेयरों में बिकवाली रही. 149 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage