Photo Credit: Canva

13 सितंबर: बाजार चढ़ा, निफ्टी पहली बार 20,000 के पार बंद

बाजार में आज अच्छी रिकवरी

बाजार में आज बढ़िया रिकवरी देखने को मिली. सेंसेक्स 246 अंक चढ़कर 67,467 पर और निफ्टी 77 अंक चढ़कर 20,070 पर बंद हुआ.

Photo Credit: Canva

अधिकतर सेक्टर चढ़े

बैंक निफ्टी 0.87% चढ़ा. PSU बैंक सेक्टर में 4.23% की तेजी रही. प्राइवेट बैंक में 0.77 की बढ़त रही. मीडिया सेक्टर 1.53% उछला. हालांकि IT में 0.28% की गिरावट रही और ऑटो भी 0.46% फिसला.

Photo Credit: Canva

चढ़ने वाले शेयर

ग्रासिम 3.32% चढ़ा. कोल इंडिया, टाटा कंज्यूमर, भारती एयरटेल और टाइटन में 2.4% से 3.2% की तेजी रही.

Photo Credit: Canva

गिरने वाले शेयर

HDFC लाइफ 1.63% फिसला. महिंद्रा एंड महिंद्रा, L&T, अदाणी पोर्ट्स और डिवीज लैब में 1% से 1.5% की गिरावट रही.

Photo Credit: Canva

ओवरऑल कारोबार

BSE सेंसेक्स में 2,185 शेयरों में खरीदारी और 1,466 में बिकवाली रही. 133 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage