Photo Credit: Canva
बाजार में आज बढ़िया रिकवरी देखने को मिली. सेंसेक्स 246 अंक चढ़कर 67,467 पर और निफ्टी 77 अंक चढ़कर 20,070 पर बंद हुआ.
Photo Credit: Canva
बैंक निफ्टी 0.87% चढ़ा. PSU बैंक सेक्टर में 4.23% की तेजी रही. प्राइवेट बैंक में 0.77 की बढ़त रही. मीडिया सेक्टर 1.53% उछला. हालांकि IT में 0.28% की गिरावट रही और ऑटो भी 0.46% फिसला.
Photo Credit: Canva
ग्रासिम 3.32% चढ़ा. कोल इंडिया, टाटा कंज्यूमर, भारती एयरटेल और टाइटन में 2.4% से 3.2% की तेजी रही.
Photo Credit: Canva
HDFC लाइफ 1.63% फिसला. महिंद्रा एंड महिंद्रा, L&T, अदाणी पोर्ट्स और डिवीज लैब में 1% से 1.5% की गिरावट रही.
Photo Credit: Canva
BSE सेंसेक्स में 2,185 शेयरों में खरीदारी और 1,466 में बिकवाली रही. 133 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
Photo Credit: Canva