Photo Credit: Canva

15 नवंबर: बाजार शानदार बढ़त के साथ बंद, सभी सेक्टर चढ़े

बाजार में आज अच्छी रिकवरी

सेंसेक्स 742 अंक चढ़कर 65,676 पर और निफ्टी 232 अंक चढ़कर 19,676 पर बंद हुआ.

Photo Credit: Canva

सभी सेक्टर चढ़े

बैंक निफ्टी 0.71%, प्राइवेट बैंक 0.65% और PSU बैंक 0.45% चढ़े. इसके साथ ही मेटल में 1.17%, ऑटो में 1.73% की तेजी रही. रियल्टी सेक्टर सबसे ज्यादा 2.95% चढ़कर बंद हुआ.

Photo Credit: Canva

चढ़ने वाले शेयर

आयशर मोटर्स 5.57% चढ़ा. टेक महिंद्रा, हिंडाल्को, टाटा मोटर्स और इंफोसिस में 2.7% से 3.7% की तेजी रही.

Photo Credit: Canva

गिरने वाले शेयर

बजाज फाइनेंस 1.86% फिसला. इंडसइंड बैंक और पावरग्रिड में 1% की गिरावट रही.

Photo Credit: Canva

ओवरऑल कारोबार

BSE सेंसेक्स में 2,277 शेयरों में खरीदारी रही. वहीं, 1,473 शेयरों में बिकवाली रही. 134 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage