Photo Credit: Envato
सेंसेक्स 320 अंक चढ़कर 67,839 पर और निफ्टी 89 अंक चढ़कर 20,192 पर बंद हुआ. आज सेंसेक्स ने 67,927.23 और निफ्टी ने 20,222.45 का रिकॉर्ड हाई बनाया.
Photo Credit: Canva
बैंक निफ्टी 0.5% चढ़ा. प्राइवेट बैंक में 0.64% और PSU बैंक सेक्टर में 0.53% की तेजी रही. ऑटो 1.58% चढ़ा. IT भी 0.94% उछला. FMCG 0.48% टूटा. रियल्टी में 0.39% की गिरावट रही.
Photo Credit: Canva
बजाज ऑटो 5.9% चढा. भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हीरो मोटोकॉर्प और ग्रासिम में 2.1% से 2.3% की तेजी रही.
Photo Credit: Canva
BPCL 1.81% टूटा. एशियन पेंट्स, HUL, टाटा कंज्यूमर और ब्रिटानिया में 0.9% से 1.3% की तेजी रही.
Photo Credit: Canva
BSE सेंसेक्स में 1,930 शेयरों में खरीदारी रही. वहीं, 1,697 शेयरों में बिकवाली रही. 159 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
Photo Credit: Canva