Photo Credit: Freepik

16 नवंबर: सेंसेक्स ने लगाई ट्रिपल सेंचुरी, इन IT कंपनियों का रहा जलवा

बाजार शानदार बढ़त के साथ बंद 

सेंसेक्स 307 अंक चढ़कर 65,982 पर और निफ्टी 90 अंक चढ़कर 19,765 पर बंद हुआ.

Photo Credit: Canva

अधिकतर सेक्टर चढ़े

IT 2.69%, ऑटो 0.84%, रियल्टी 0.92% और तेल 0.71% चढ़कर बंद हुए. हालांकि, बैंक निफ्टी 0.09% फिसला. वहीं, प्राइवेट बैंक में 0.03% और PSU बैंक सेक्टर में 0.24% की गिरावट रही.

Photo Credit: Canva

चढ़ने वाले शेयर

हीरो मोटोकॉर्प 3.22% चढ़ा. टेक महिंद्रा, TCS, HCL टेक और इंफोसिस 2.4% से 2.8% तक चढ़े.

Photo Credit: Canva

टूटने वाले शेयर

एक्सिस बैंक 1.44% टूटा. पावरग्रिड, टाटा कंज्यूमर, पावरग्रिड और अदाणी एंटरप्राइजेज में 0.9% से 1.4% की गिरावट रही.

Photo Credit: Canva

ओवरऑल कारोबार

BSE सेंसेक्स में 2,035 शेयरों में खरीदारी और 1,717 शेयरों में बिकवाली रही. 122 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage