Photo Credit: Canva

17 मई: फिसलते बाजार में इन शेयरों ने दिखाया जोश

बाजार में लगातार दूसरे दिन कंसोलिडेशन 

बाजार लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ. कमजोर ग्लोबल संकेत के बीच भारतीय बाजार सपाट होकर खुले. बाजार में कंसोलिडेशन दिखा. मिडकैप इंडेक्स में रिकवरी रही. अंत में निफ्टी 105 अंक गिरकर 18,182 और सेंसेक्स 372 अंक टूटकर 61,561 पर बंद हुआ.

मीडिया, रियल्टी इंडेक्स में कमजोरी

निफ्टी सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो मीडिया और रियल्टी इंडेक्स में सबसे ज्यादा बिकवाली रही. मीडिया इंडेक्स 2% से ज्यादा और रियल्टी में 1% से ज्यादा की गिरावट रही. वहीं ऑटो, FMCG इंडेक्स में हल्की बढ़त दिखी.

Photo Credit: Canva

कोटक बैंक ने निफ्टी पर डाला दबाव

निफ्टी को नीचे खींचने का काम किया कोटक महिंद्रा बैंक ने. ये करीब 2% टूट गया. वहीं अपोलो हॉस्पिटल और SBI लाइफ 1.50% से ज्यादा गिरकर बंद हुए.

Photo Credit: BQ Prime

फिसलते बाजार में इन शेयरों ने दिखाया जोश

निफ्टी को सपोर्ट मिला हीरो मोटोकॉर्प से. ये 1.38% चढ़कर बंद हुआ. वहीं ITC और इंडसइंड बैंक ने करीब 1% तेजी के साथ कारोबार किया.

Photo Credit: Hero Moto/website

ओवरऑल कैसा रहा मार्केट का हाल

सेंसेक्स के 49% शेयरों में बिकवाली और 47% शेयरों में खरीदारी रही. वहीं 4% शेयर बिना बदलाव के बंद हुए.

Photo Credit: Envato

Go To Homepage