Photo Credit: BQ Prime
सेंसेक्स 188 अंक टूटकर 65,795 पर निफ्टी 33 अंक फिसलकर 19,732 पर बंद हुआ.
Photo Credit: Canva
बैंक निफ्टी 1.31%, प्राइवेट बैंक 1.3% और PSU बैंक सेक्टर 2.39% टूटा. इसके साथ ही IT भी 0.25% फिसला. तेल सेक्टर में 1.11% की गिरावट रही. हालांकि FMCG 0.86%, फार्मा 0.98% चढ़कर बंद हुए.
Photo Credit: Canva
SBI लाइफ 3.12% चढ़ा. इसके साथ ही, HDFC लाइफ, अपोलो हॉस्पिटल्स, L&T और हीरो मोटोकॉर्प 1.7% से 2.65% तक चढ़े.
Photo Credit: Canva
SBI का शेयर सबसे ज्यादा 3.69% टूटा. वहीं, एक्सिस बैंक, ONGC, BPCL और बजाज फाइनेंस 1.9% से 3.1% तक फिसले.
Photo Credit: Canva
BSE सेंसेक्स में 2,003 शेयरों में खरीदारी और 1,726 में बिकवाली रही. 135 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
Photo Credit: Canva