Photo Credit: Unsplash

17 सितंबर: बढ़त पर बंद बाजार, मगर सुस्त रहा कारोबार; छोटे-मझोले शेयर पिटे

बाजार बढ़त के साथ बंद

-सेंसेक्स 0.11% या 91 अंक चढ़कर 83,080 पर बंद हुआ.

-निफ्टी 0.14% या 35 अंक चढ़कर 25,419 पर बंद हुआ.

Photo Credit: Envato

सेक्टोरल इंडेक्स कारोबार

- रियल्टी 0.61% में रही सबसे ज्यादा तेजी

- निफ्टी बैंक 0.07% चढ़ा, IT 0.14% चढ़ा.

- निफ्टी ऑटो में 0.26% की तेजी, FMCG 0.14% चढ़ा.

Photo Credit: Envato

मिडकैप, स्मॉलकैप गिरे

- निफ्टी मिडकैप100 इंडेक्स 0.13% गिरा. इसमें सबसे ज्यादा BIOCON 4.08% गिरा.

- निफ्टी स्मॉलकैप100 इंडेक्स 0.37% गिरा. इसमें सबसे ज्यादा TRITURBINE 6.08% गिरा.

Photo Credit: Envato

टॉप गेनर्स

  • हीरो मोटो कॉर्प (+3.25%)

  • बजाज ऑटो (+2.02%)

  • भारती एयरटेल (+1.68%)

Photo Credit: Envato

टॉप लूजर्स

  • टाटा मोटर्स (-1.36%)

  • आयशर मोटर्स (-1.00)

  • टाटा स्टील (-0.98%)

Photo Credit: Envato

ओवरऑल कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,712 शेयर चढ़े और 2,237 शेयर टूटे. 109 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage