Photo Credit: Canva

19 मई: बाजार में गिरावट पर लगा ब्रेक, इन शेयरों से आई रिकवरी

बाजार नीचे से संभलकर हुआ बंद

मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजार की सपाट शुरुआत हुई. दूसरे सत्र में बाजार नीचे से संभल गया. बैंकिंग शेयरों में निचले स्तर से खरीदारी दिखी. अंत में निफ्टी 73 अंक सुधरकर 18,203.40 और सेंसेक्स 298 अंक चढ़कर 61,730 पर बंद हुआ.

Photo Credit: Canva

अडाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स टॉप गेनर

निफ्टी को सहारा मिला अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स से. अदाणी-हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट की एक्सपर्ट कमिटी से क्लीन चिट मिलने के बाद ग्रुप के शेयरों में तेजी दिखी. अदाणी एंटरप्राइजेज में 3.49% और अदाणी पोर्ट्स में 3.48% की तेजी रही.

Photo Credit: Adani Group/Twitter

निफ्टी IT इंडेक्स में जोरदार तेजी

निफ्टी सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी IT इंडेक्स में 1.47% की शानदार तेजी दिखी. वहीं मेटल, इंफ्रा, PSU बैंक इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए.

Photo Credit: Canva

संभलते बाजार में फिसलने वाले शेयर

निफ्टी पर दबाव डालने का काम किया डिवीज लैब ने. इसमें करीब 2% की गिरावट रही. वहीं ब्रिटानिया 1.54% और ONGC, NTPC 1% फिसलकर बंद हुए.

Photo Credit: Canva/Divis lab website

ओवरऑल मार्केट का कैसा रहा हाल

सेंसक्स के 50% शेयरों में बिकवाली और 46% शेयरों में खरीदारी रही. वहीं 4% शेयर बिना बदलाव के बंद हुए.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage