Photo Credit: generated by AI

2 अप्रैल: सीमित दायरे में कारोबार, बाजार सुस्ती के साथ बंद

बाजार में रही सुस्ती

सेंसेक्स 111 अंक फिसलकर 73,904 पर और निफ्टी 9 अंक फिसलकर 22,453 पर बंद हुआ.

Photo Credit: Unsplash

अधिकतर सेक्टर चढ़े

निफ्टी मीडिया सबसे ज्यादा 1.85% चढ़ा. निफ्टी मेटल में 1.5%, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 1.3%, निफ्टी ऑटो में 1.07% की तेजी रही. वहीं, निफ्टी IT 0.71% और निफ्टी फार्मा 0.12% टूटकर बंद हुए.

Photo Credit: Envato

मिडकैप, स्मॉलकैप चढ़े

निफ्टी मिडकैप100 1.16% चढ़ा. इसमें सबसे ज्यादा आदित्य बिड़ला फैशन 11.98% चढ़ा.

निफ्टी स्मॉलकैप100 1.22% चढ़ा. इसमें सबसे ज्यादा टेन्ला प्लेटफॉर्म 10.7% चढ़ा.

Photo Credit: Envato

टॉप गेनर्स 

टाटा कंज्यूमर (+3.99%)

महिंद्रा एंड महिंद्रा (+2.82%)

BPCL (+2.58%)

Photo Credit: Envato

टॉप लूजर्स

हीरो मोटोकॉर्प (-2.56%)

कोटक महिंद्रा बैंक (-1.9%)

HCL टेक (-1.59%)

Photo Credit: Envato

ओवरऑल कारोबार

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,840 शेयर चढ़े जबकि 1,011 टूटे. 108 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage